महाराष्ट्र

‘घर में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने’

उद्धव ठाकरे ने महायुति सरकार पर साधा निशाना

* पत्रवार्ता में भाजपा व शिंदे गुट की जमकर आलोचना
मुंबई /दि.27– राज्य विधान मंडल के बजट सत्र का समापन होने के बाद आज शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक पत्रकार परिषद को संबोधित किया और महायुति सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, गलत तरीके से बहुमत हासिल कर बनी अस्वस्थ सरकार ने बेहद निराशाजनक बजट पेश किया है और कुल मिलाकर स्थिति ‘घर में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने’ वाली है. क्योंकि सरकार की तिजोरी पूरी तरह से खाली है और अपनी इस असफलता को छिपाने के लिए सरकार द्वारा लोकलुभावन घोषणाएं करते हुए अपनी पीठ थपथपाने का प्रयास कर रही है.
इस पत्रवार्ता में उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, राज्य में महायुति की सरकार बने हुए 100 दिन पूरे हो चुके है और इन 100 दिनों के दौरान बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या हुई, परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या हुई, पुणे में स्वारगेट बलात्कार मामला घटित हुआ और मुंबई में रास्ता घोटाला हुआ. इसमें से किसी भी बात को लेकर राज्य सरकार द्वारा समाधानकारक जवाब नहीं दिया गया. इसके अलावा किसानों की कर्जमाफी और लाडली बहनों को पैसा बढाकर देने के बारे में भी सरकार ने एक शब्द नहीं कहा. वहीं दूसरी ओर खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गृह क्षेत्र नागपुर में जातिय दंगे व हिंसा वाली स्थिति बनी. ऐसे में यह सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है. साथ ही चुनाव के समय हिंदुओं को ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का नारा देनेवाले लोग अब ईद के समय मुस्लिम मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु ‘सौगात’ देने की बात कर रहे है. जिससे उनके दोहरे चरित्र को समझा जा सकता है.

Back to top button