घाटकोपर दुर्घटना मनुष्य निर्मित
मृतको के परिजनों को 20 लाख तथा घायलों को 10 लाख रुपए सहायता देने की आंबेडकर की मांग
मुंबई/दि.18– घाटकोपर की होर्डिंग दुर्घटना यह मनुष्य निर्मित है, वह हत्या से कम नहीं है. इस हत्या के लिए मुंबई मनपा के अलावा कोई जिम्मेदार नहीं है. यह सभी को पता रहने की बात वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर ने ट्विटर के माध्यम से कही है. दुर्घटना के पीडितो में दो रिक्षा चालक, एक कैब चालक, एक टूरिस्ट चालक, एक डिलीवरी बॉय और एक पेट्रोल पंप कर्मचारी का समावेश है.
एड. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, इस दुर्घटना के कारण मृतको के परिवार पर दुखो का पहाड टूटा रहते मुख्यमंत्री ने सहायता के रुप में केवल 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है. जिनकी इस दुर्घटना में मृत्यु हुई वे उनके परिवार का एकमात्र आधार थे. इसमें कुछ महाराष्ट्र के और कुछ महाराष्ट्र के बाहर के थे. यह सभी लोग अपना घर छोडकर अच्छा जीवन बिताने और अपने परिवार का पेट भरने के लिए मुंबई आए थे. 5 लाख रुपए में उनकी नुकसान भरपाई कैसे करोगे अथवा बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित करोगे? उनकी पत्नी और माता-पिता जीवन कैसे बिताएगे, ऐसा सवाल भी उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित किया.
* नरेंद्र मोदी पर निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आंबेडकर ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी पीडित और घायलो के प्रति कितने निर्दयी दिखाई दिए यह सभी ने देखा है. घाटकोपर के राजावाडी रुग्णालय में घायलो को भर्ती किया गया था. वह मोदी के रोड शो से केवल 10 मिनट की दूरी पर था. लेकिन मोदी के लिए उनका रोड शो अधिक प्रिय था. होर्डिंग गिरा उस घटनास्थल पर उन्होंने जब भेंट दी थी तब मृतको के परिवार को 20 लाख रुपए और घायलों को 10 लाख रुपए सहायता देने की मांग मुख्यमंत्री से की थी, ऐसा कहते हुए प्रकाश आंबेडकर ने आज इस मांग का फिर उल्लेख किया.