इंस्टाग्राम पर ‘घिब्ली इमेजेस’ का ट्रेंड
युवाओं से लेकर राजनीतिक नेताओं तक बढ़ती लोकप्रियता

अंबाडा/दि.31-इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘स्टूडियो घिब्ली’ की अनोखी शैली में तैयार की गई तस्वीरों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवा इस ट्रेंड में बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, राजनीतिक पदाधिकारी जैसे नेताओं की तस्वीरें भी इस शैली में बदलकर वायरल की जा रही हैं.
स्टूडियो घिब्ली एक विश्वप्रसिद्ध जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जिसे ‘स्पिरिटेड अवे’ और ’माय नेबर टोटोरो’ जैसी जादुई कहानियों और सपनों जैसे दृश्यों के लिए जाना जाता है. इस शैली में प्राकृतिक सौंदर्य, मनमोहक रंग संयोजन और कल्पनाशक्ति का अनूठा समावेश होता है. इंस्टाग्राम पर साझा की जा रही ‘घिब्ली इमेजेस’ में भी इसी सौंदर्यशैली का प्रभाव देखा जा सकता है. युवा अपने प्रोफाइल पिक्चर्स और पोस्ट्स में इस शैली को अपनाकर अपने डिजिटल व्यक्तित्व और विचारों को एक अलग कलात्मक रूप दे रहे हैं. इस ट्रेंड का प्रभाव सिर्फ युवाओं तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह राजनीतिक जगत में भी देखा जा रहा है. कुछ नेताओं की तस्वीरें घिब्ली शैली में बदलकर सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं, तो कुछ नेता खुद भी इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं. कुछ लोग इस कलात्मक शैली का उपयोग अपने प्रचार और सामाजिक संदेशों को फैलाने के लिए भी कर रहे हैं. शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक यह ट्रेंड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और घिब्ली शैली में तैयार की गई तस्वीरों को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. सोशल मीडिया पर शुरू हुआ यह नया संवाद युवाओं की रचनात्मकता को बढ़ावा दे रहा है. इससे डिजिटल युग में नई कल्पनाओं को जगह मिल रही है और समाज में संवाद का एक अभिनव तरीका स्थापित हो रहा है.