महाराष्ट्रमुख्य समाचार

नीरा नदी में मिला घोरपडे का शव

पणन महासंघ के सहसंचालक

भोर./दि.14 – महाराष्ट्र राज्य पणन महासंघ के सहसंचालक शशिकांत पतंगराव घोरपडे की लाश सातारा-पुणे मार्ग के नीरा नदी के पात्र में आज सबेरे मिली. घोरपडे दो दिनों से लापता थे. कहा जा रहा है कि, एक व्यक्ति के देखते ही देखते घोरपडे ने नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार घोरपडे बुधवार दोपहर पुणे कार्यालय से बाहर निकले. किंतु घर नहीं पहुंचे. जिससे परिजनों और रिश्तेदारों ने खोजबीन शुरु की. उनके मोबाइल का आखरी लोकेशन शिरवल नीरा नदी पुल बताया. उनके पास मित्र की कार थी. वह शिरवल पुल के पास होटल के सामने खडी थी. घोरपडे के भाई श्रीकांत की शिकायत पर पुलिस ने लापता दर्ज किया था. स्थानीय गोताखोरों की सहायता से आज सबेरे नदी से शव मिला.

Back to top button