महाराष्ट्र

जिनिंग प्रेसिंग को लगी भीषण आग

लाखों रुपए का नुकसान

आर्वी /दि.17– आर्वीशहर के एक टॉकिज से सटकर स्थित गुड्डू उर्फ महेश चुडीवाल के जिनिंग प्रेसिंग में रविवार की शाम 4.30 बजे के दौरान अचानक आग लग गई. यह आग शॉर्ट सर्किट से लगने का अनुमान लगाया गया है. आग से करीबन 150 कपास की गांठ और 500 क्विंटल कपास सहित मशीनरी व अन्य साहित्य जलकर राख हो गया.
आग लगने की जानकारी मिलते ही तत्काल नगरपालिका के अग्निशमन दल को बुलाया गया. दो अग्निशमन वाहनों की सहायता से आग बुझाना शुरु था. पुलगांव और देवली के दो अग्निशमन दल बुलाये गये थे. लेकिन देवली का अग्निशमन दल नहीं पहुंचा. पुलगांव और आष्टी के दमकल विभाग द्वारा आग को काबू में किया गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. देर रात को इस आग को काबू में किया गया. लेकिन तब तक जिनिंग प्रेसिंग की कपास की गांठे, कपास, मशीनी सहित अन्य साहित्य जलकर राख हो गया था. इस आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है.

Back to top button