महाराष्ट्र

स्कूटी-ट्रक की टक्कर में युवती की मृत्यु

डोणगांव /दि.19– मेहकर- डोणगांव रोड के लांबेवाडी मोड पर 18 दिसंबर की सुबह 8.30 बजे स्कूटी और आयशर ट्रक की जोरदार टक्कर में युवती की जान चली गई. उसका नाम वैष्णवी किरण चंदन शिवे हैं.
जानकारी के अनुसार मेहकर की तरफ से आ रही स्कूटी को नागपुर की ओर से आ रहे आयशर ट्रक एम.एच. 04/ जी.आर.-0867 ने ठोस मार दी. जिसमें स्कूटी सवार वैष्णवी के सिर पर गंभीर चोट आयी. उसकी ऑनस्पॉट जान चली गई. वह ग्रामीण कुटा फायनांस में काम करती थी.दुर्घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस कर्मी हर्ष सहगल और पुलिस मित्र रहीम खान घटनास्थल पहुंचे. आयशर ट्रक जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है.

Back to top button