महाराष्ट्र

गर्ल फ्रेंड ने शादी को कहा तो शादीशुदा शख्स ने ले ली जान

छत पर चुनवाई लाश, फिल्म देख रची साजिश

मुंबई/दि.१६– यहां पालघर जिले के वनगांव से एक दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 34 साल के युवक ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी थी और उसका शव फ्लैट की छत पर चुनवा दिया था. पुलिस ने लड़की के परिवारवालों की शिकायत के बाद लंबी जांच बिठाई, इसमें शक की सुइयां युवक पर ही रुकीं. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. युवक ने पकड़े जाने के बाद जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने सूरज हरमलकर नाम के युवक को गुरुवार को ही गिरफ्तार किया. उसके घर से गर्लफ्रेंड अमिता मोहिते (32) के अवशेष भी निकाले गए हैं. पुलिस को इसके लिए छत की दीवार की सीमेंट उखाडऩी पड़ी. अधिकारियों के मुताबिक, हरमलकर और मोहिते की मुलाकात छह साल पहले हुई थी. दोनों ही वनगांव के रहने वाले थे. मोहिते के परिवारवालों ने दोनों के रिश्तों को स्वीकार लिया था. 21 अक्टूबर 2020 को अमिता अपने घर से यह कह कर निकली की वह हरमलकर के साथ शादी की खरीदारी करने निकल रही है. हालांकि, जब वह वापस नहीं लौटी, तो घर वालों को चिंता हुई. उसके फोन पर किसी कॉल का जवाब भी नहीं आ रहा था. बाद में उसके नंबर से एक वॉट्सऐप मैसेज परिवारवालों को मिला, जिसमें कहा गया कि उसने और उसके प्रेमी ने गुजरात के वापी जाने का फैसला किया है और दोनों ने शादी भी कर ली. बाद में जब परिवार ने हरमलकर से संपर्क की कोशिश की, तो उसने फोन नहीं उठाए. इसके बाद परिवार ने शक के आधार पर पुलिस को बुला लिया. पिछले हफ्ते ही अमिता के भाई ने हरमलकर को बोइसर में देखा और धर-दबोचा. इसके बाद वह आरोपी को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा. यहां हरमलकर ने कहा कि उसने अमिता से शादी कर ली है और वह वापी में काम कर रही है.
हालांकि, जब पुलिस उसे लेकर वापी पहुंची, तो उसने मामला छिपाने की कोशिशें शुरू कर दीं. पुलिस ने बाद में उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने मोहिते की हत्या की बात कबूल ली. पुलिस को उसके पास से अमिता का फोन भी मिला. आरोपी ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा था और मोहिते उसकी पहली शादी के बारे में नहीं जानती थी. वह शादी करने के लिए पिछले काफी समय से दबाव बना रही थी. पुलिस ने बताया कि अक्टूबर 2020 में हरमलकर ने एक फैलट किराए पर लिया था और मोहिते को बुलाया. जब वह लगातार शादी के लिए पूछती रही, तो युवक ने उसकी हत्या कर दी और फिर उसके शव को फ्लैट की छत पर ही सीमेंट, मोर्टार और एंटी-लीक ग्लू से बंद कर दिया. हरमलकर ने फ्लैट का किराया देना भी जारी रखा. साथ ही वह यहां आता रहता था, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि फ्लैट से कोई बदबू नहीं आ रही. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद उसे डीएनए एनालिसिस के लिए भेज दिया. हरमलकर पर हत्या और सबूत नष्ट करने का केस दर्ज किया गया है. हरमलकर ने बताया कि उसने हिंदी फिल्म दृश्यम देखने के आधार पर शव को छिपाने की साजिश की.

Related Articles

Back to top button