![mandal news](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2024/02/murder-1.jpg?x10455)
* चलते ट्रक में मोबाइल फेंककर दिशाभूल
नागपुर/दि.22– अगस्त माह में लापता हुई एक लापता युवती की हत्या होने की बात आखिरकार सामने आई है. उसके प्रेमी ने ही उसकी हत्या कर विरान स्थल पर शव दफनाकर उसका सिमेंट से फ्लोअरिंग भी किया. आश्चर्य की बात यानी उसने हैदराबाद जा रहे एक ट्रक में उसका मोबाइल फेंककर दिशाभूल करने का प्रयास किया. बेलतरोडी पुलिस की गहन जांच के बाद यह घटना प्रकाश में आई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम न्यू कैलाश नगर निवासी अजय वानखेडे (33) है. जबकि मृतक युवती का नाम ज्योत्स्ना (32) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक युवती ज्योत्स्ना टेलिकॉलर के रुप में नौकरी पर थी. उसका तलाक हो गया था और दूसरे विवाह के लिए उसने विवाह वेबसाइट पर पंजीयन किया था. इसी से उसकी आरोपी अजय के साथ पहचान हुई थी. अजय ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी करने का प्रलोभन दिया. लेकिन प्रत्यक्ष में उसने 19 मई को दूसरी लडकी से विवाह कर लिया. यह बात उसने ज्योत्स्ना से छिपाकर रखी थी. 28 अगस्त को ज्योत्स्ना बेसा में अपनी सहेली के यहां रुकने के लिए गई थी. लेकिन पश्चात वह घर न लौटने से उसके परिजनों ने फोन लगाकर सहेली से पूछताछ की. ज्योत्स्ना रात 8 बजे फोन पर बात करने के लिए समीप के बगीचे में गई और वहां से वापस नहीं लौटी, ऐसा उसकी सहेली ने कहा. ज्योत्स्ना के रिश्तेदारों ने 17 सितंबर तक उसकी सभी तरफ तलाश की. लेकिन कहीं पता न चलने पर उसने बेलतरोडी थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था. मामले की जांच करते समय पुलिस को उसके मोबाइल के कारण सुराग मिले. उसका मोबाइल आरोपी ने हैदराबाद गेहूं लेकर जा रहे ट्रक में फेंक दिया था. यह ट्रक कुछ दिनों बाद नागपुर वापस लौटा और ट्रक चालक को उसमें मोबाइल दिखाई दिया. उसने उस मोबाइल का सीम निकालकर दूसरा सीमकार्ड डाला तब पुलिस को मोबाइल फोन ट्रेस हुआ. पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की तब उसने मोबाइल बाबत पूरी जानकारी दी.
* योजना बनाकर की हत्या
आरोपी अजय ने ज्योत्स्ना को मिलने के लिए बुलाया और उसे कार में वारंगा के विरान स्थल पर लेकर गया. वहां उसने ज्योत्स्ना की हत्या की. पश्चात उसके पूरे कपडे निकालकर शव कपडे और प्लास्टिक में लपेटकर दफना दिया. पश्चात अजय ने सिमेंट से फ्लोअरिंग भी किया. पश्चात उसके कपडे अलग-अलग ठिकानों पर फेंक दिए. युवती का मोबाइल फोन बरामद होने के बाद सीडीआर निकालने पर उसमें पुलिस को ज्योत्स्ना के गायब होने के समय अजय से बातचीत करती रहने की बात ध्यान में आई. अजय से पूछताछ करने पर शुरुआत में वह टालमटोल जवाब दे रहा था. अजय ने पुणे पहुंचकर अग्रिम जमानत के लिए अर्जी भी की थी. लेकिन वह खारिज की गई. पश्चात पूछताछ के दौरान उसने पुलिस की दिशाभूल की. लेकिन बादमें हताश होकर उसने घटना की कबूली देते हुए शव जहां दफनाया गया था वह घटनास्थल दिखाया.