महाराष्ट्र

आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने मारी बाजी

पुणे/दि.1- भारतीय शालेय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद द्वारा गत रोज आईसीएसई (कक्षा 10 वीं) तथा आईएससी (कक्षा 12 वीं) की परीक्षा का परिणाम घोषित किया. जिसमें आईसीएसई का परिणाम 99.09 फीसद तथा आईएससी का परिणाम 99.02 फीसद रहा और दोनों ही परिक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी है. यह जानकारी देते हुए बताया गया कि, आगामी जुलाई माह में सुधार परीक्षा होगी.
आईसीएसई परीक्षा में 2,52,557 तथा आईएससी परीक्षा में 99,551 परिक्षार्थी शामिल हुए थे. आईसीएसई की परीक्षा में उत्तीर्ण होनेवाली छात्राओं का प्रमाण 99.37 फीसद रहा. वहीं इस परीक्षा में 98.84 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए. आईएससी में भी छात्राएं ही आगे रही. इस परीक्षा में 99.45 फीसद छात्राएं तथा 98.64 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए.

 

Back to top button