छात्राओं ने फिर मारी बाजी, 187 विद्यार्थी रहे ‘शतकवीर’
95.81 फीसद रहा कक्षा 10 वीं का नतीजा
* गत वर्ष की तुलना में इस बार 1.98 फीसद का उछाल
* 99.01 फीसद नतीजे के साथ कोंकण ने मारी बाजी
* नागपुर बोर्ड 94.73 नतीजे के साथ सबसे पीछे
* 97 फीसद छात्राएं व 94.56 छात्र हुए उत्तीर्ण
पुणे./दि.27 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विगत फरवरी-मार्च माह में ली गई कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया. इस बार राज्य में कक्षा 10 वीं का नतीजा 95.81 फीसद रहा. जिसमें 99.01 फीसद नतीजे के साथ कोंकण संभाग ने अव्वल रहने का बहुमान हासिल किया. वहीं नागपुर शिक्षा बोर्ड का नतीजा सबसे कम 94.73 फीसद रहा. इसके अलावा 97 फीसद नतीजे के साथ छात्राओं ने फिर बाजी मारी. वहीं इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 94.56 रही. गत वर्ष कक्षा 10 वीं की परीक्षा का नतीजा 93.83 फीसद था. जिसमें इस बार 1.98 फीसद का उछाल आया है. साथ ही इस वर्ष समूचे राज्य में 187 विद्यार्थी ऐसे रहे, जिन्होंने शत-प्रतिशत अंक हासिल किये है. गत वर्ष ऐसे विद्यार्थियों की संख्या 108 थी.
राज्य शिक्षा मंडल के अध्यक्ष शरद गोसावी, सचिव अनुराधा ओक व सहसचिव माणिक बांगर द्वारा आज शिक्षा मंडल के मुख्यालय में बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि, इस वर्ष समूचे राज्य से कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 15 लाख 60 हजार 154 नियमित परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था. जिसमें से 15 लाख 49 हजार 326 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 14 लाख 84 हजार 441 यानि 95.81 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. इस वर्ष 187 विद्यार्थी ऐसे भी है. जिन्हें शत-प्रतिशत अंक हासिल हुए है. हालांकि ऐसे सभी विद्यार्थियों को सहूलियत वाले अंकों का लाभ मिला है. शतकवीर विद्यार्थियों में लातूर के सर्वाधिक 123, पुणे के 10, नागपुर के 1, छ. संभाजी नगर के 32, मुंबई के 8 व कोल्हापुर के 3 विद्यार्थियों का समावेश है. इसके अलावा राज्य में 81 हजार 991 विद्यार्थियों को 90 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए है. वहीं 5 लाख 58 हजार 21 विद्यार्थियों को 75 फीसद से अधिक अंक प्राप्त हुए है. इसके साथ ही 5 लाख 31 हजार 882 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 3 लाख 14 हजार 866 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 79 हजार 732 विद्यार्थी उत्तीर्ण श्रेणी में उत्तीर्ण हुए.
* 2.44 फीसद से आगे रही छात्राएं
इस बार कक्षा 10 वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 97 फीसद रहा. वहीं परीक्षा में शामिल हुए कुल छात्रों में से 94.56 फीसद छात्र उत्तीर्ण हुए. यानि छात्रों की तुलना में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं का प्रतिशत 2.44 फीसद से अधिक रहा.
* गत वर्ष की तुलना में नतीजा बेहतर
उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 93.83 फीसद लगा था. जो इस वर्ष 95.81 फीसद रहा. यानि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम में 1.98 फीसद का उछाल व सुधार आया. विशेष यह भी रहा कि, गत वर्ष शत-प्रतिशत अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 108 थी, जो इस वर्ष बढकर 187 पर जा पहुंची थी.
* 8 माध्यमों में ली गई थी परीक्षा
इस पत्रवार्ता में राज्य शिक्षा मंडल के अध्यक्ष शरद गोसावी ने बताया कि, शिक्षा मंडल द्वारा 8 माध्यमों में यह परीक्षा ली गई थी और प्रात्याक्षिक परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन दर्ज किय जाने के चलते परीक्षा परिणाम जल्द घोषित करना संभव हो गया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, परीक्षा को निर्भिक वातावरण के तहत पारदर्शक तरीके से पूर्ण कराने हेतु समूचे राज्य में नकलमुक्त अभियान चलाया गया. जिसके लिए 271 उडनदस्ते गठित किये गये थे और विशेष महिला पथक भी नियुक्त किये गये थे. इसके अलावा जिलास्तर पर भी स्वतंत्र पथक तैनात किये गये थे. जिसके चलते परीक्षा बेहद सुचारु तरीके से संपन्न हो पाई. साथ ही साथ इस वर्ष का नतीजा भी काफी बेहतर रहा.
* राज्य की 9382 शालाओं का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
इस वर्ष राज्य की 23 हजार 288 माध्यमिक शालाओं से 15 लाख 60 हजार 154 नियमित विद्यार्थियों ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा हेतु पंजीयन कराया था. जिसमें से 9 हजार 382 शालाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा.
* किस संभागीय शिक्षा बोर्ड का कितना रहा रिजल्ट?
कोंकण 99.01%
कोल्हापुर 97.45%
पुणे 96.44%
मुंबई 95.83%
अमरावती 95.58%
नाशिक 95.28%
लातूर 95.27%
छ. संभाजी नगर 95.19%
नागपुर 74.73%
* 18 विषयों का नतीजा रहा शत-प्रतिशत
राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा करीब 36 विषयों को लेकर यह परीक्षा ली गई थी. जिसमें से 18 विषयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा. यह भी अपने आप में विशेष उल्लेखनीय बात है. शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले विषयों में ज्यादातर भाषा एवं कौशल्य आधारित विषयों का समावेश है.