* उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को सौंपा निवेदन
नागपुर/दि.3– बंग्लादेश सरकार ने नागपुरी संतरे के आयात पर शुल्क लगाने पर संतरे का निर्यात कम हुआ और दाम भी घटे. पिछले चार सालों से संतरा उत्पादक किसानों को आर्थिक नुकसान सहना पड रहा है. ऐसे में संतरा उत्पादक किसानों को प्रति एकड 20 हजार रूपए की सहायता राज्य सरकार द्बारा दी जाए, ऐसी मांग महाऑरेंज के पदाधिकारियों ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से की और नागपुर में उनके साथ चर्चा कर उन्हें इस आशय का निवेदन भी सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि बंग्लादेश सरकार द्बारा आयात शुल्क बढा दिए जाने पर प्रति टन 10 हजार रूपए का नुकसान संतरा उत्पादकों को हो रहा है. सितंबर 2024 से आंबियां बहार का संतरे की बाजार में आने की शुरूआत होगी. राज्य सरकार ने संतरा निर्यात के लिए सबसिडी घोषित की है. जिसमें 171 करोड रूपए का प्रावधान किया गया है. इस निधि से किसानों को 20 हजार रूपए प्रति एकड सरकार मदद करें, ऐसा कहा गया है. इस अवसर पर महाऑरेंज के कार्यकारी संचालक श्रीधर ठाकर, मनोज जवंजाल, प्रशांत कुकडे, रवि बोरटकर, रूपेश मानकर उपस्थित थे.