अमरावतीमहाराष्ट्र

रमाई आवास हेतु 50 करोड दें

मेश्राम की अजीत पवार से गुजारिश

* मनपा क्षेत्र के 2 हजार यूनिट
अमरावती/ दि. 11– भीम शक्ति विदर्भ प्रदेश के अध्यक्ष पंकज मेश्राम ने महापालिका क्षेत्र में रमाई आवास योजना के 2 हजार यूनिट अर्थात आवास के लिए 50 करोड का फंड उपलब्ध करवाने का अनुरोध उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार से किया है. पवार को भेजे पत्र के अलावा उन्होंने पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, मनपा आयुक्त और समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त को भी कॉपी भेजी हैं.
मेश्राम ने बताया कि तत्कालीन सामाजिक न्याय मंत्री चंद्रकांत हंडोरे ने 15 नंवबर 2008 को रमाई आवास योजना के लिए 1 हजार करोड का प्रावधान किया था. 2024 तक अमरावती मनपा क्षेत्र में 7026 रमाई आवास का निर्माण हो चुका है. चालू वित्त वर्ष 2024-25 में 2 हजार आवास का उद्देश्य महापालिका ने मंजूर किया है. सभी लाभार्थियों का आवास का सपना पूर्ण करने के लिए वे वित्त मंत्री से 50 करोड का फंड मंजूर करवाने का अनुरोध कर रहे हैं. आवास योजना का ब्यौरा भी दिया. फंड के अभाव में मंजूर आवास प्रलंबित हैं.

Back to top button