महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को भारतरत्न दें
सुधीर मुनगंटीवार की मांग को सर्वदलित 100 विधायकों का समर्थन

मुंबई /दि.7– समाज सुधारक व वंचित समाज घटक और महिलाओं की शिक्षा के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले को भारतरत्न देने की मांग भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने की है. भाजपा विधायक की इस मांग का सर्वदलिय 100 विधायकों ने समर्थन दिया है और हस्ताक्षर का पत्र आज विधि मंडल में प्रस्तुत किया जाने वाला है. राज्य शासन द्वारा केंद्र के पास सिफारिश करने का अनुरोध किया गया है. साथ ही सुधीर मुनगंटीवार की तरफ से प्रधानमंत्री को पत्र दिया गया है.
महात्मा फुले व सावित्रीबाई फुले को भारत का सर्वोच्च नागरी सम्मान भारतरत्न देने की मांग प्रमुख रुप से पिछले अनेक साल से की जा रही है. महात्मा फुले व सावित्रीबाई फुले को भारतरत्न देकर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किये जाने की इसके पूर्व भी राज्य सरकार द्वारा केंद्र के पास सिफारिश की गई है. अब फिर से यह मांग जोर पकड रही है.