मुस्लिम को उम्मीदवारी दें, अन्यथा गिराएंगे
कांग्रेस पदाधिकारी का पार्टी को अल्टीमेटम
सोलापुर/दि.9 – मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि मंडल ने कांगे्रस के वरिष्ठ नेताओं से सोलापुर शहर मध्य विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम प्रत्याशी देने की मांग की है. साथ ही धमकी दी है कि, ऐसा न होने पर महाविकास आघाडी के सभी उम्मीदवारों को हराया जाएगा. सोलापुर कांग्रेस के पदाधिकारी शौकत पठान ने उक्त अल्टीमेटम दिया. तथापित शहर अध्यक्ष चेतन नरोटे ने पठान को साफ शब्दों में कह दिया कि, ऐसा न कहे कि, 11 सीटें गिराएंगे. नरोटे ने कहा कि, प्रदेशाध्यक्ष ने 11 निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी मांगी है. इसके बाद कांग्रेस के लिए 4 निर्वाचन क्षेत्र आघाडी में छुटेंगे. इन सीटों पर किसे उम्मीदवारी देनी है, यह पार्टी तय करेगी. हमें हमारा काम करते रहना है.
* 4, 4, 3 का फार्मूला
सोलापुर जिले में विधानसभा के 11 क्षेत्र है. आघाडी में सीटों के तालमेल में कांग्रेस और राकांपा को 4-4 तथा शिवसेना उबाठा के लिए 3 सीटें चुनाव लडने हेतु रहेगी, ऐसे संकेत है. कांग्रेस पदाधिकारी शौकत पठान ने सोलापुर शहर मध्य की सीट पर मुस्लिम समाज को अवसर देने की मांग की है. शहराध्यक्ष चेतन नरोटे ने भी यह सीट माकपा के आडम अथवा राकांपा को छोडे जाने का विरोध किया है. शौकत पठान ने सीधे धमकी की भाषा की है. उनका कहना है कि, मुस्लिम समाज को उम्मीदवारी न मिलने पर जिले में सभी 11 स्थानों पर आघाडी को हराएंगे.