मुंबई/दि.15 – तेलंगाना के मेडीगट्टा बांध में पानी छोडने और रोकने की पूर्व जानकारी महाराष्ट्र के गडचिरोली जिला प्रशासन को दी जानी चाहिए . जिससे सिंरोचा तहसील व गोदावरी नहीं के किनारे बसे गांवों में रहनेवालोें को समय पर सूचना दी जा सके. उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके. गडचिरोली के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह बात कही. शिंदे सोमवार को राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल की अध्यक्षता में गोसीखुर्द बांध में संभावित बाढ को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में हिस्सा ले रहे थे. शिंदे की मांग पर जलसंसाधन मंत्री पाटिल ने कहा कि तीनों राज्यों के सचिवों की होनेवाली बैठक में यह मसला रखा जाएगा.
तीनों राज्यों में सचिवों की बैठक में होगी चर्चा: पाटिल
जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि अगले 8 से 10 दिन में मध्य प्रदेश, तेलंगाना व महाराष्ट्र के सचिवों की संयुक्त बैठक होगी. इस बैठक में यह मुद्दा रखा जाएगा. पाटिल ने कहा कि जिला स्तर पर जिलाधिकारी, जलसंसाधन विभाग, राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक बुलाकर बाढ से निपटने की योजना तैयार की जाएगी.