सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव को विशेष पुलिस का दर्जा दें
नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने दिए निर्देश
मुंबई/दि.७ – गृह विलगीकरण के मरीज अपने घरों में ही रहे और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे इसके लिए संबंधित हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष व सचिव को विशेष पुलिस अधिकारी का दर्जा समित समय के लिए दिए जाए. ऐसे निर्देश नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को मुंबई में वीडियों कॉनफ्रेंसिंग द्बारा आयोजित महापालिका आयुक्त, जिलाधिकारी, नगरपरिषद, नगर पंचायत के मुख्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिए.
रेमडिसीवर की कृत्रिम किल्लत निर्माण कर कालाबाजारी न हो इसके लिए भी सावधानी बरते व कोरोना मरीजोें की संख्या 5 प्रतिशत से भी कम करने हेतु सभी उपाय योजना चलाए ऐसा भी उन्होंने बैठक में कहा. कोकण, पुणे व नागपुर विभाग के विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, महापालिका आयुक्त नगर परिषद व नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी की राज्य के नगरविकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को वीडियों कॉनफ्रेंसिंग द्बारा समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने उपाय योजना के संदर्भ में आवश्यक निर्देश दिए. इस समय नगर विकास मंत्रालय के प्रधान सचिव महेश पाठक उपस्थित थे.
-
उपाय योजना के संदर्भ में दिए निर्देश
गृह विलगीकरण रहने वाले मरीजों के हाथ पर मोहर लगाने व उनके घरों पर स्टीकर लगाने व परिसर में बैनर लगाने तथा कटेंमेंट झोन में बाहर का व्यक्ति जा न सके इस बात की खबरदारी लेने व मरीजों से संपर्क साधकर जानकारी लेने व उपाय योजना के संदर्भ में वीडियों कॉनफे्रंसिंग द्बारा संबंधित अधिकारियों को राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने आवश्यक निर्देश दिए.