महाराष्ट्र

सर्राफा व्यवसायी को नकली सोना देकर ३९ लाख का चूना लगाया

आरोपी गिरफ्तार

मुंबई/दि.२ – पालघर पुलिस की सक्रियता के चलते यहां के विक्रमगढ़ इलाके में मॉब लिचिंग की घटना को रोक लिया गया। दरअसल जंगल के तलवाडा इलाके में लोगों ने एक संदिग्ध को घूमते देखा तो उसे पकड लिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आयी और मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को भीड से छुडा लिया.पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकडा गया शख्स हैदराबाद के एक सर्राफा व्यवसायी को नकली सोना थमाकर पुलिस से बचने के लिए सुनसान इलाके में छिपा था। एपीआई भीमसेन गायकवाड के मुताबिक आरोपी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर हैदराबाद के एक सर्राफा व्यापारी को बेहद कम कीमत पर सोना देने का झांसा दिया। सर्राफा कारेबारी को मुंबई बुलाया गया। उससे आरोपियों ने ३९ लाख रूपये ले लिए.

Related Articles

Back to top button