अमरावतीमहाराष्ट्र

गौरवशाली महाराष्ट्र महोत्सव का गौरवपूर्ण शुभारंभ

राकांपा का आयोजन, गाविलगड किले से हुई शुरुआत

अमरावती /दि.28– राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तथा राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे की संकल्पना के तहत राकांपा द्वारा गौरवशाली महाराष्ट्र महोत्सव-2025 नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में शहीद हुए वीरों की जानकारी तथा महाराष्ट्र की संस्कृति का दर्शन नई पीढी को कराने हेतु राकांपा द्वारा इस महोत्सव का आयोजन किया गया है. जिसका प्रारंभ अमरावती विभाग में आज मंगलवार 28 अप्रैल को चिखलदरा स्थित गाविलगड किले से हुआ.
इस संदर्भ में राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक संजय खोडके तथा जिप की पूर्व अध्यक्षा व राकांपा की महिला नेत्री सुरेखा ठाकरे ने बताया कि, इस महोत्सव में महाराष्ट्र के विविध उत्सव की धार्मिक संस्कृति, विविध विभागों की कला, लोक संस्कृति व खाद्य संस्कृति इत्यादी कार्यक्रमों का आयोजन चार दिनों तक मुंबई में होगा. साथ ही इस गौरवशाली महाराष्ट्र महोत्सव हेतु पूरे राज्यभर में रथ यात्रा निकाली जाएगी और महाराष्ट्र के प्रत्येक विभाग के धार्मिक स्थलो, पुराने किलो, महापुरुषों के जन्मस्थल व कार्यस्थल की पवित्र मिट्टी तथा महाराष्ट्र की नदियों के जल को कलश में संग्रहित कर उसका पूजन इस महोत्सव में किया जाएगा. जिसके लिए अमरावती विभाग से इस कार्य की शुरुआत आज 28 अप्रैल को चिखलदरा स्थित गाविलगड किले से की गई. जहां की मिट्टी को संग्रहित किया गया. इसके अलावा अब अमरावती जिले में जैन तीर्थस्थल मुक्तगिरी, संत श्री गुलाबराव महाराज जन्मस्थल माधान, महानुभाव पंथ की काशी श्रीक्षेत्र रिद्धपुर, गाडगेबाबा का निर्वाण स्थल वलगांव, विदर्भ कन्या रुक्मिनी देवी के मायके कौंडण्यपुर तथा डॉ. पंजाबराव उर्फ भाऊसाहेब देशमुख के जन्मस्थल पापल गांव की पवित्र मिट्टी को संकलित करने के साथ ही जिले से होकर गुजरनेवाली नदियों का जल भी संकलित किया जाएगा.

Back to top button