निर्वाचन क्षेत्र में जाओ, निधि मिलने की घोषणा करो और काम पर लगो
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का किस्सा सुनाया देवली के विधायक राजा बकाने ने

वर्धा /दि.14- अमुमन बडे-बडे नेता व मंत्री आश्वासन देकर अपने ही द्वारा कही गई बात को भूल जाते है और घोषणा होने के बाद विकास काम कब पूरा होगा, यह कभी भी तय नहीं होता. परंतु केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इस मामले में अपवाद कहा जा सकता है. क्योंकि गडकरी द्वारा किसी भी विकास कार्य को लेकर घोषणा किए जाते ही सडक महामंडल तुरंत ही काम पर लग जाता है, ऐसा अब तक का अनुभव है. वहीं अब वर्धा जिले के देवली निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा सांसद राजाभाऊ बकाने द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ जुडा एक किस्सा साझा किया गया है. जब विधायक बकाने द्वारा विकास कामों को लेकर निवेदन दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उन्हें कहा कि, अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाओ, निधि मिल जाने की घोषणा करो और तुरंत काम पर लग जाओ, यह कहने के साथ ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विधायक बकाने द्वारा सुझाए गए विकास कामों के लिए तुरंत ही निधि को मंजूरी भी दे दी.
जानकारी के मुताबिक देवली के विधायक राजाभाऊ बकाने पूर्व सांसद रामदास तडस को साथ लेकर केंद्री मंत्री गडकरी से मिलने हेतु उनके नागपुर स्थित निवासस्थान पर पहुंचे थे और उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में दो रास्तों व एक पुल के निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री गडकरी को निवेदन सौंपा. तब मंत्री गडकरी ने तीनों में से सबसे जरुरी काम को लेकर पूछा तो विधायक बकाने ने उन्हें दहेगांव-पुलगांव से अमरावती जिले की सीमा को जोडनेवाले पुल का काम महत्वपूर्ण रहने की बात कही. जिसे मंत्री गडकरी ने तुरंत मंजूरी दे दी. इस समय विधायक बकाने ने देवली शहर में प्रवेश करनेवाले रास्ते के चौडाईकरण का काम भी जरुरी रहने की बात कही, तो इसे भी केंद्रीय मंत्री गडकरी ने तुरंत मंजूर कर लिया. यह देखकर विधायक बकाने हैरत में पड गए.