अकोलामहाराष्ट्र

सालभर में सोने के दाम प्रति तोला 15 हजार रूपए बढे

त्यौहारों पर और भी दाम बढने की संभावना

अकोला/ दि. 7– सबसे सुरक्षित निवेश यानी सोना और चांदी हैं. जिसमें भारतीय नागरिक इसमें निवेश करना पसंद करते हैं. पिछले सालभर में जिन लोगों ने सोना और चांदी में निवेश किया है उन्हें अच्छा रिटर्न मिला है. सालभर में सोने के दाम प्रति तोला 15 हजार रूपए से बढे हैं. अकोला सराफा बाजार में जनवरी 2024 में सोना प्रति तोला 62 हजार रूपए था. अब जनवरी 2025 में 77 हजार रूपए से (जीएसटी को छोडकर) अधिक हो चुका है.
अंतराष्ट्रीय स्तर पर होनेवाली गतिविधियों के चलते सोने के दाम पर परिणाम होने से कुछ सालों से सोने के दाम बढ रहे हैं. रशिया- युक्रेन युध्द की पार्श्वभूमि पर पिछले दो सालों से सतत सोने के दाम बढ रहे है. आगामी विवाह समारोह और त्यौहारों पर सोने के दाम बढने की संभावना सराफा व्यवसायियों द्बारा जताई जा रही है.

* सोने के साथ चांदी के भी दाम बढे
गत वर्ष चांदी के दाम भी बढे हैं. जनवरी 2024 में चांदी के दाम प्रति किलो 70 हजार रूपए थे. उसके बाद दाम बढकर 1 लाख रूपए प्रति किलो तक पहुंच गये. वर्तमान में चांदी के दाम 90 हजार रूपए प्रति किलो स्थिर है.

 

Back to top button