गोंदिया/दि. 23– विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर जिले की सीमा पर चुनाव, पुलिस प्रशासन के चेकपोस्ट शुरु किए गए है. आमगांव-लांजी मार्ग की सीमा के चेकपोस्ट पर एक लॉजिस्टिक वाहन की जांच उडनदस्ते व एसएसटी दल ने की तब उसमें 3 करोड 91 लाख रुपए मूल्य का 8 किलो सोना बरामद हुआ. दल ने सोना और वाहन जब्त कर लिया है. यह कार्रवाई शनिवार की देर रात की गई.
मध्य प्रदेश लांजी-आमगांव मार्ग पर चेकपोस्ट तैयार की गई है. विधानसभा चुनाव की पृष्ठभूमि पर इस नाके पर आमगांव निर्वाचन क्षेत्र का उडनदस्ता और एसएसटी दल तैनात किया गया है. इस नाके पर दुपहिया, चार पहिया और अन्य वाहनों की जांच की जाती है. शनिवार 19 अक्तूबर की रात इस नाके पर तैनात अधिकारी और कर्मचारियों ने आमगांव की तरफ से जिला शिवनी की तरफ जा रहे लॉजिस्टिक वाहन क्रमांक सीजी 04-एन-2876 को रोककर जांच की. जांच के दौरान इस वाहन से करीबन 8 किलो सोना बरामद हुआ. दल ने वाहन चालक को सोना बाबत पूछताछ की और बिल की मांग की. लेकिन वाहन चालक की संदेहास्पद गतिविधियों के देख कर्मचारियों ने इसकी जानकारी उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार व आमगांव के थानेदार को दी. जानकारी मिलते ही वे लांजी मार्ग के चेकपोस्ट पर पहुंच गए. सभी अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा कर 3 करोड 91 लाख रुपए मूल्य का 8 किलो सोना जब्त किया गया. सभी माल गोंदिया जिला कोषागार कार्यालय में रखा गया है. विधानसभा चुनाव आचार संहिता घोषित होने के बाद जिले में यह पहली बडी कार्रवाई है.
* शिवनी के व्यापारी का सोना रहने की चर्चा
आमगांव-लांजी मार्ग के नाके पर तैनात दल द्वारा जब्त किया गया सोना मध्य प्रदेश के शिवनी के एक व्यापारी का रहने की चर्चा है. यह सोना रायपुर से एक लॉजिस्टिक वाहन में लाया जा रहा था. संबंधित विभाग इस मामले की जांच कर रहा है.
* इस दल के मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई
जिला चुनाव अधिकारी तथा जिलाधिकारी प्रजित नायर, पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, उपजिलाधिकारी निवडणूक अधिकारी किरण अंबेकर के मार्गदर्शन में की गई. इस संदर्भ में ईएसएमएस में शिकायत दर्ज करवाई और मुद्देमाल की जांच कर आगे की कार्रवाई चुनाव आयोग के निर्देशानुसार की गई.