महाराष्ट्रमुख्य समाचार

हल्दी के लिए अच्छे दिन, नये बोर्ड की घोषणा

निर्यात को प्रोत्साहन

* 20 राज्यों का समावेश
वर्धा /दि.16 – देश के हल्दी उत्पादक किसानों हेतु अच्छा समाचार है. केंद्र सरकार ने हल्दी उत्पादन और निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए राष्ट्रीय हल्दी निगम की स्थापना की है. इसके अध्यक्ष पद पर भाजपा नेता पाले गंगा रेड्डी को मनोनीत किया गया है. जल्द ही बोर्ड के अशासकीय सदस्यों की भी नियुक्ति होगी. 20 राज्यों का इसमें समावेश रहेगा. जहां जल्दी की पैदावार बडे प्रमाण मेें होती है. वर्धा जिले के वायगांव की हल्दी भी देश में प्रसिद्ध है. उसी प्रकार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस क्षेत्र में हल्दी उत्पादन को बढाने के लिए आवाहन कर रहे हैं. अमरावती संभाग के वाशिम जिले में भी सैकडों किसान हल्दी की फसल लेते हैं.
* 226 दस लाख डॉलर का निर्यात
विश्व में हल्दी का उत्पादन भारत में ही सर्वाधिक होता है. देश से 226 दस लाख डॉलर की हल्दी विदेशों में भेजी जाती है. वैश्विक मार्केट में हल्दी की डिमांड लगातार बढ रही है. ऐसे में विदर्भ तथा तेलंगाना के हल्दी उत्पादकों को निर्यात के लिए सुविधा देने का काम नवनियुक्त हल्दी बोर्ड करेगा. बोर्ड का मुख्यालय तेलंगाना के निजामाबाद में स्थापित होगा. यह बोर्ड किसानों को हल्दी उत्पादन के बारे में मार्गदर्शन भी देगा और निर्यात के लिए आवश्यक सुविधाएं दी जाएगी. तेलंगना और आंध्र, महाराष्ट्र, तमिलनाडू में हल्दी का काफी उत्पादन होता है.
* सांगली की भी हल्दी प्रसिद्ध
सांगली के किसान भी अच्छी मात्रा में गुणवत्तापूर्ण हल्दी का उत्पादन कर रहे हैं. आसपास के अनेक जिलों में सांगली से हल्दी भेजी जाती है. यहां की हल्दी अब विदेशों में भी जा सकेगी. महाराष्ट्र सरकार से इसके लिए पहल करने की आवश्यकता व अपेक्षा जतायी जा रही है.
* वायगांव हल्दी फेमस
वर्धा जिले के वायगांव की हल्दी भी क्षेत्र में काफी पसंद की जाती है. उसी प्रकार हल्दी का दवाई और सौंदर्य प्रसाधनों में भी उपयोग बढ रहा है. ऐसे में वायगांव हल्दी को अच्छे दाम मिलने की संभावना बढ गई है. यहां के किसान कहते हैं कि, उनकी पैदावार को कई देशों से डिमांड मिल रही है. देश के कई भागों में वायगांव से हल्दी भेजी जाती है.

Back to top button