महाराष्ट्र

दूध उत्पादकों के आयेंगे अच्छे दिन

दूध की दरों को मिलेगा कानूनी कवच

मुंबई/दि.25 – दूध को स्थायी तौर पर अच्छे दाम मिले, इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार ने दूध के लिए एफआरपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य देनेवाला कानून बनाने की तैयारी शुरू की है. ऐसे में गन्ने के बाद अब दूध के लिए भी अच्छे दिन आयेंगे. ऐसा कहा जा सकता है.
बता दें कि, राज्य में गन्ने को मूलभुत कीमत देनेवाला कानून है. ठीक उसी तर्ज पर दूध के लिए भी मूलभुत कीमत देनेवाला कानून बनाया जायेगा. जिसके लिए दूग्ध विकास मंत्री सुनील केदार की अध्यक्षता के तहत मंत्रालय में दूध की दरों को लेकर बैठक हुई. जिसमें मंत्री सुनील केदार ने उपरोक्त जानकारी दी. इस बैठक में दूध उत्पादक किसानों तथा निजी व सहकारी दूध संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Back to top button