अधिकतम आयु मर्यादा पार कर चुके आवेदकों के लिए खुशखबर
एमपीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए एक साल की समयावृध्दि
मुंबई/दि.10 – राज्य लोकसेवा आयोग द्वारा ली जानेवाली परीक्षा में शामिल होने के इच्छूक किंतु अधिकतम आयुमर्यादा पार कर चुके विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबर है. राज्य सरकार द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को एमपीएससी परीक्षा में बैठने देने हेतु अधिकतम आयु मर्यादा में एक वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण के चलते राज्य में एमपीएससी की परीक्षा नहीं ली जा सकी थी. जिसके चलते कई विद्यार्थी परीक्षा में बैठने से वंचित रहनेवाले थे, क्योंकि इस दौरान वे अधिकतम आयु सीमा को पार कर रहे थे. ऐसे में राज्य के कई विद्यार्थियों द्वारा मांग की जा रही थी कि, या तो अधिकतम आयु सीमा को दो वर्ष से बढाया जाये, या फिर अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके आवेदकों को एक अतिरिक्त मौका प्रदान किया जाये. इस विषय को लेकर आज मंत्रिमंडल में विस्तारपूर्वक चर्चा हुई और मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे तथा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित मंत्रिमंडल द्वारा निर्णय लिया गया कि, इससे आगे होनेवाली एमपीएससी परीक्षा में जिनकी अधिकतम आयु मर्यादा खत्म हो चुकी है, उन्हें एक वर्ष की समयावृध्दि दी जायेगी. यह निर्णय आगामी 19 तारीख को खत्म हो रही पीएसआई की परीक्षा में शामिल आवेदकों के लिए भी लागू रहेगा.