महाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसानों के लिए खुशखबर, सरकार ने किया गन्ना गलाई का अनुदान निश्चित

मुंबई/दि.17– अतिरिक्त गन्ना गलाई अनुदान निश्चित करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक के दौरान 1 मई से अतिरिक्त गन्ना गलाई होनेवाले गन्ने के लिए 200 रूपये प्रति टन का अनुदान देने की बात कही गई है. वहीं गन्ने की ढुलाई के लिए 5 रूपये प्रति टन का खर्च दिया जायेगा.
बता दें कि, राज्य में इस वर्ष गन्ने का उत्पादन काफी अधिक हुआ है और कई किसानों पर गन्ना गलाई शुल्क का बोझ है. ऐसे में गन्ना उत्पादक किसानों का नुकसान न हो, इस बात के मद्देनजर 1 मई से अतिरिक्त गन्ना गलाई अनुदान देने का निर्णय सीएम उध्दव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. जिसके चलते 1 मई 2022 से गलाये जानेवाले तथा शक्कर के उतारे में 10 फीसद से कम 0.5 फीसद की घट या कमी आने पर तथा अंतिम शक्कर उतारा 10 फीसद से कम रहनेवाले कारखाने घट-उतारा अनुदान के लिए पात्र रहेंगे, ऐसा भी इस बैठक में बताया गया है.
राज्य में 103 शक्कर कारखानों में से इस नियम पर पात्र रहनेवाले 51 कारखाने है और इन कारखानों में जारी सीझन के दौरान कुल संभावित गलाई 75.5 लाख टन गन्ने की होगी. इन पात्र कारखानों को 200 रूपये प्रति टन के हिसाब से अतिरिक्त गन्ना गलाई अनुदान दिया जायेगा. वहीं 50 किमी की दूरी से लाये जानेवाले गन्ने के लिए 5 रूपये प्रति टन के हिसाब से ढुलाई खर्च भी दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button