अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अच्छी खबर, मेमू का भाडा हुआ आधा

रेलवे बोर्ड की मुसाफिरों को सौगात

* अब 40 रुपए में नागपुर, 25 रुपए में जाइए अकोला

अमरावती/दि.23– कोरोना महामारी दौरान बढाए गए पैसेंजर तथा मेमू ट्रेन के किराए में रेलवे ने अचानक यात्रियों को बडी राहत दे दी. अच्छी खबर है कि, यात्री किराया लगभग आधा कर दिया गया है. इसे चुनावी सौगात कहे या कुछ और. रेल यात्रियों को पैसेंजर गाडियों में सफर करने पर अब कम किराया अदा करना होगा. अमरावती मॉडल स्टेशन के अधीक्षक लोहकरे ने अमरावती मंडल से बातचीत में बताया कि, 22 फरवरी से नया किराया लागू हो गया है.

वहीं सीबीबीएस चारदिवे ने बताया कि, मेमू ट्रेन से नागपुर जाने का जो भाडा 75 रुपए लगता था अब घटाकर 40 रुपए कर दिया गया है. ऐसे ही अकोला की 50 रुपए की टिकट 25 रुपए कर दी गई है. यह भी बताया गया कि, अमरावती से बडनेरा लोकल की दो फेरियां शुरु हो गई है, जो बीच के दौर में बंद कर दी गई थी. सेवाग्राम एक्सप्रेस और नवजीवन एक्सप्रेस से जानेवाले यात्रियों की सुविधार्थ अमरावती-बडनेरा लोकल को दिन में 11.45 और रात्री में 3.40 बजे भेजा जा रहा है. ऐसे ही अमरावती-भुसावल दोपहर 1 बजे, अमरावती नागपुर-दोपहर 3 बजे और मेमू ट्रेन संचालित है. जो कम किराए में यात्रियों को पहुंचा रही है. रेलवे ने उचित टिकट लेकर सफर करने का आवाहन किया है.

Back to top button