माल वाहक वाहन की दुपहिया को टक्कर, युवती की मौत, मां गंभीर
बुलढाणा /दि.11– तेज रफ्तार से दौड रहे मालवाहक वाहन ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में युवती की मृत्यु हो गई तथा उसकी मां गंभीर रुप से घायल हो गई. यह दुर्घटना सोमवार 10 फरवरी की शाम बुलढाणा-चिखली मार्ग पर सर्वाधिक चहल-पहल वाले त्रिशरण चौराहे पर घटित हुई. दुर्घटना में मृत युवती का नाम स्नेहल संदीप चौधरी (24) है, जबकि जख्मी मां का नाम छाया संदीप चौधरी (55) है.
जानकारी के मुताबिक छाया चौधरी और स्नेहल चौधरी स्कूटी से चिखली मार्ग से डाक विभाग कार्यालय के तहत जा रहे थे. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे मालवाहक वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में स्नेहल के सिर पर गंभीर चोटें आ गई. साथ ही मां भी बुरी तरह से घायल हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बुलढाणा शहर पुलिस घटनास्थल पहुंची. गंभीर रुप से घायल मां-बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उपचार के दौरान स्नेहल की मृत्यु हो गई. जबकि मां की हालत भी नाजूक बतायी जाती है. स्नेहल के पिता संदीप चौधरी जिला परिषद में कनिष्ठ लेखाधिकारी पद पर कार्यरत है. बुलढाणा पुलिस ने मालवाह वाहन चालक संतोष भास्कर बाहेकर 27 के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.