* सोने और हीरे के आभूषण सौंपे आयकर विभाग को
अहिल्यानगर/दि.2– विधानसभा चुनाव की धामधूम के बीच पुणे महामार्ग के सुपा टोलनाके पर तैनात टीम ने 23 करोड 71 लाख रूपए का सोना चांदी और हीरे के गहनों का जखीरा पकडा. यह माल जांच के लिए आयकर विभाग को सौंपे जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि 4 लोगों भैयासाहब बनसोडे, दीपक काजले, लॉजिस्टिक कंपनी के सहायक प्रबंधक गौरख भिंगारदिवे, चालक शांतकुमार कटिवल्ली को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इस कार्रवाई से संपूर्ण जिले में खलबली मची है. यह माल मुंबई के जबेरी बाजार से लॉजिस्टिक कंपनी के लोग अहिल्यानगर, संभाजीनगर, नांदेड, जलगांव डिलीवर करने वाले थे.
जानकारी के अनुसार जीप में यह माल ले जाया जा रहा था. जिसमें चांदी की 40 किलो की पेटी, सोने के बिस्किट, चांदी के यूटेन्सील, हीरे और मोती के गहने आदि शामिल है. कंपनी के लोगों के पास से 14 अधिकृत रसादें भी मिलने की जानकारी है. सुपा पुलिस ने गोल्ड वैल्युअर को बुलाकर कंपनी प्रतिनिधियों के सामने 15 पेज का पंचनामा तैयार किया.
* 10 करोड के डॉलर्स पकडे
गुरूवार को मुंबई के कुलाबा से 10 करोड के डॉलर्स जब्त किए. मरीनड्राइव के बालमोहन परिसर में नाकाबंदी दौरान यह रकम जब्त करने की जानकारी देते हुए बताया गया कि हो सकता है यह राशि मर्कंटाइन बैंक की हो. कस्टम अधिकारियों को जानकारी दी गई है. चुनाव आयोग के दल ने यह कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि सबूत मिलने के बाद ही राशि लौटाई जायेगी.