अमरावतीमहाराष्ट्र

अवैध गुटखा व ट्रैवल्स सहित 31.5 लाख रुपए का माल जब्त

दो आरोपी गिरफ्तार, माहुली-मोर्शी मार्ग पर अन्न व औषधि प्रशासन दल की कार्रवाई

अमरावती /दि. 1– मध्यप्रदेश से निजी ट्रैवल्स बसों के जरिए जिले में बडी मात्रा में गुटखा तस्करी किए जाने की सूचना मिलने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने माहुली से मोर्शी मार्ग पर जाल बिछाया और एक लग्जरी बस को जब्त कर गुटखे की तस्करी करनेवाले दो लोगों को गिरफ्तार किया. इसी प्रकार दो अन्य बसों से अवैध गुटखे के दो बडे कार्टून भी जब्त किए गए. इस कार्रवाई में गुटखा और एक बस सहित कुल 31,05,750 रुपए का माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में कुलदीप चित्तरंजन दुबे (34, तिलक रोड, बाजार टिकारी, बैतुल) व सिकंदर अली साबिर अली (38, हुसैन वॉर्ड, बैतूल) का समावेश है. वहीं कार्रवाई करनेवाले अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी का नाम घनश्याम पंजाबराव दंदे है.
जानकारी के मुताबिक विगत कई महीनों से शहर व ग्रामीण पुलिस ने अवैध गुटखा पकडने की मुहिम शुरु की है. इसे देखते हुए गुटखा तस्करों ने निजी ट्रैवल्स को बसों के माध्यम से गुटखे की तस्करी शुरु कर दी थी. इस बीच 29 जनवरी को वरुड-मोर्शी मार्ग से मध्यप्रदेश से आनेवाली ट्रैवल्स की बसों के द्वारा जिले में बडे पैमाने पर गुटखा लाए जाने की गोपनीय जानकारी अन्न व औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी घनश्याम दंदे को मिली. इसके अनुसार दंदे ने रात के दौरान माहुली पुलिस के थानेदार मनीष वाघ के साथ मिलकर मोर्शी मार्ग पर ट्रैप बिछाया.
इस दौरान अमरावती की तरफ आ रही एमपी-48/पी/9266 क्रमांक की बस को रोक कर पुलिस ने तलाशी ली तो बस में बडी मात्रा में गुटखा बरामद हुआ. इसके चलते पुलिस ने आरोपी कुलदीप दुबे व सिकंदर अली को गिरफ्तार कर बस माहुली पुलिस थाने में जमा कर दी. इसके बाद पुलिस ने अन्य दो बसों से पार्सल पैकिंग किए हुए गुटखे के दो कार्टून जब्त किए. इस प्रकार पुलिस ने 1 लाख 5 हजार 570 रुपए का गुटखा और 30 लाख की बस सहित कुल 31 लाख 5 हजार 750 रुपए का माल जब्त किया है. इस संबंध में आरोपी कुलदीप दुबे व सिकंदर अली को गिरफ्तार कर दोनों के खिलाफ माहुली पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. इस मामले में माहुली पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Back to top button