महाराष्ट्र

तंबाकू सहित 60.22 लाख रुपए का माल जब्त

एफडीए सहित नवेगांवबांध पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

गोंदिया/दि.6– महाराष्ट्र शासन द्वारा प्रतिबंधित किए गए और मनुष्य के लिए हानिकारक रहा तंबाकू और गुटखा, पानमसाला गोंदिया जिले में आते समय नवेगांवबांध पुलिस ने अन्न व औषधि प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 29 लाख 22 हजार 560 रुपए का सुगंधी तंबाकू और पानमसाला जब्त किया. पहली कार्रवाई शुक्रवार 2 अगस्त को और दूसरी कार्रवाई शनिवार 3 अगस्त को की गई. इन दो कार्रवाई में 60 लाख 22 हजार 560 रुपए का माल जब्त किया गया है. दो लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक पहली कार्रवाई में छत्तिसगढ राज्य के राजनांदगांव जिले के सालिक झीतियां (डोंगरगढ) निवासी आरोपी भूपेंद्र मोतीराम साहू (43) यह शुक्रवार 2 अगस्त की रात 11 बजे के दौरान डोंगरगढ की तरफ से वाहन क्रमांक एमएच 40-सीटी-0725 में तंबाकू और पानमसाला लेकर नवेगांवबांध के माहेश्वरी राईस मिल के सामने से आते ही उसे पुलिस व एफडीए के दल ने पकड लिया. तथा दूसरी कार्रवाई में ट्रक क्रमांक सीजी 07-सीक्यू-4602 में तंबाकू और पानमसाला लेकर आते समय भिलाई निवासी आरोपी मो. असमोहम्मद मुख्तार (48) को नवेगांव से देवलगांव रोड पर शनिवार 3 अगस्त को दोपहर 2 बजे पकड लिया गया. इन दोनों प्रकरण के आरोपियों पर अन्न सुरक्षा व मानद कानून 2006 की धारा 26 (2) (आय), 26 (2) (आईवी), 27 (3) (ई), 3 (1) (झेडझेड) (वी), 59 और धारा 223, 274, 275, 123 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई नागपुर के सहआयुक्त के. आर. जयपुरकर, सहायक आयुक्त एस. पी. शिंदे के मार्गदर्शन में अन्न सुरक्षा अधिकारी एम. पी. चहांदे, अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद झा, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विवेक पाटिल के मार्गदर्शन में महिला पुलिस निरीक्षक योगिता चाफले, सहायक फौजदार अनंत तुलावी, जमादार उद्यभान इंदूरकर, विलास वाघाये, राहुल पवार आदि ने किया है.

Related Articles

Back to top button