राज्य मंडल के अध्यक्ष गोसावी कल साधेंगे संवाद
दसवीं-बारहवीं की परीक्षा बाबत विद्यार्थियों को मार्गदर्शन
पुणे/दि.1- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा ली जाने वाली दसवीं-बारहवीं की परीक्षा बाबत विद्यार्थी-पालकों का संभ्रम दूर करने,वहीं उन्हें परीक्षा बाबत मार्गदर्शन करने के लिए मंडल के अध्यक्ष शरद गोसावी बुधवार 2 मार्च की दोपहर 4 बजे महाराष्ट्र टाइम्स के फेसबुक लाइव द्वारा विद्यार्थियों से संवाद साधेंगे.
राज्य में बारहवी की परीक्षा 4 मार्च से एवं दसवीं की परीक्षा 15 मार्च से लिखित पद्धति से शुरु होगी. कोरोना की पार्श्वभूमि पर होने वाली इन परीक्षाओं बाबत विद्यार्थी एवं पालकों में संभ्रम की स्थिति है. जिसे दूर करने के लिए यह संवाद किया जाएगा. परीक्षाओं के नियोजन, परीक्षा केंद्र पर की सुविधा, विद्यार्थियोें की सुरक्षितता, प्रश्नों का पॅटर्न कैसा रहेगा, परीक्षा के लिए मिली बढ़ाई गई कालावधि आदि अनेक मुद्दों पर गोसावी संवाद साधेंगे.
इस समय वे विद्यार्थी व पालकों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर भी देंगे. विद्यार्थी एवं पालकों को प्रश्न पूछने के लिए महाराष्ट्र टाइम्स के फेसबुक पेज को भेंट देनी है. इसी तरह फेसबुक लाइव के कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछे जा सकेंगे.