महाराष्ट्र

राज्य में पहले चरण में १ लाख बालकों को गोवर टीकाकरण

१५ दिसंबर से चलायी जा रही मुहिम

मुंबई दि.२८-राज्य में ९ महिने से पांच वर्ष आयु वर्ग के बालकों को गोवर रुबेला टीके की दो मात्रा २८ दिनों के समयावधि में देने का निर्णय राज्य कृति दल ने लिया है. इसके अनुसार २६ जनवरी तक यह मुहिम दो चरण में पूरी की जाएगी. पहला चरण २५ दिसंबर को पूरा हुआ है.इसमें १ लाख २४ हजार ४६७ बच्चों का टीकाकरण किया गया है. अब दूसरा चरण १५ से २८ जनवरी दौरान होगा. राज्य में गोवर संक्रमण को प्रतिबंध करने के लिए १५ दिसंबर से टीकाकरण मुहिम चलायी जा रही है. पहले चरण में राज्य में १ लाख २४ हजार ४६७ तथा मुंबई में ६ हजार २५७ बालकों को टीकारण किया गया है. यह प्रतिसाद कम रहने से गोवर संक्रमण को पूरी तरह से प्रतिबंध के लिए मुहिम को और भी तेज करने की जरूरत है. बालकों के लिए २४ दिसंबर से मोबाइल टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया. निर्माणकार्य स्थल पर ९३ में ४४ बालकों को एमआरसीवी-१ की मात्रा तथा ९१ में से २७ बालकों को एमआरसीवी-२ टीके की दूसरी मात्रा दी गई है. पहली मात्रा दिए गए बालकों की संख्या ६१ हजार ५२७ है तथा दूसरी मात्रा दिए गए बालकों की संख्या ६१ हजार ५२७ है. मुंबई में विशेष टीकाकरण मुहिम अंतर्गत पहली फेरी में ४९४ टीकाकरण सत्र में ९ महिने से ५ वर्ष आयुगट के ३११८ बच्चों को तथा १६ महिने से ५ वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को एमआरसीवी-२ की टीके की मात्रा दी गई.

Related Articles

Back to top button