महाराष्ट्रमुख्य समाचार
सरकार ने किसानों की 70 फीसद मांगे मानी
पांच दिन की पदयात्रा के बाद लाँग मार्च स्थगित
मुंबई दि.18– कृषि उपज को योग्य दाम मिले तथा किसानों और खेतीहर मजदूरों की समस्याएं हल हो, इन प्रमुख मांगों को लेकर किसान सभा व्दारा नाशिक के डिंडोरी से मुंबई की ओर किसानों का लाँग मार्च निकाला गया था. जो पांच दिन की पदयात्रा के बाद आज ठाणे जिले के शाहपुर तक पहुंचा. पश्चात अगले कुछ घंटो में यह लाँग मार्च मुंबई भी पहुंच जाता. परंतु इससे पहले ही राज्य सरकार और किसानों के प्रतिनिधि मंडल के बीच समाधानकारक चर्चा हुई, जिसमें सरकार ने किसानों की 70 फीसद मांगे मान्य कर ली है. जिसके चलते इस लाँग मार्च को स्थगित करने का निर्णय लिया गया, ऐसी जानकारी किसान नेता जे.पी. गावित व्दारा सरकार के साथ हुई बैठक पश्चात बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.