मुुंबई/ दि. 12– प्रदेश में क्रियान्वित क्रांति ज्योति सावित्री फुले बाल संगोपन योजना में 69944 बच्चों का सरकार पालन पोषण कर रही हैं. अमरावती के 6314 बच्चों का इसमें समावेश हैं. योजना को हाईटेक करने बच्चों के आधार कार्ड लिंक करने के निर्देश सरकार ने एनजीओं को दिए हैं. इसी वित्त वर्ष में यह काम पूरा हो जायेगा. अनाथ बच्चों के अलावा कुष्ठ रोगी पालकों के बच्चे, उम्रकैद की शिक्षा भोग रहे कैदियों के बच्चे और पारिवारिक कलह का शिकार हुए बच्चों को सरकार उपरोक्त योजना में संगोपन करती हैं.
* जिला निहाय लाभार्थी
जिला लाभार्थी
मुंबई शहर 710
मुंबई उपनगर 642
ठाणे 2088
पालघर 594
रायगढ 1045
रत्नागिरी 710
अहमदनगर 7892
नाशिक 3806
नागपुर 5515
अमरावती 6314
अकोला 2664
छत्रपति संभाजी नगर 694
लातूर 2182
वर्धा 2430
चंद्रपुर 3062