मुंबई /दि.24 – प्रदेश में अपने अनोखे तरीके के आंदोलन के लिए जाने वाले प्रहार संगठन के प्रमुख तथा प्रदेश के स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री बच्चू कडू का खौफ सरकार में शामिल होने के बावजूद कायम है.
मंगलवार को इसका नजारा एक बार फिर देखने को मिला. अपने ही राज्य मंत्री कडू से डरकर प्रदेश की महाविकास आघाडी सरकार ने उन्हें मुंबई में अंबानी-अडानी के कार्यालय पर किसानों के मोर्चा में शामिल होने नहीं दिया. उन्हें नागपुर में ही रोक दिया गया. कडू के राजनीतिक जीवन में पहली बार ऐसा हुआ है जब वे किसी आंदोलन में नहीं पहुंच सके. बुधवार को कडू ने बताया कि, राज्य सरकार को डर था कि, मेरे आंदोलन में शामिल होने से ज्यादा हंगामा हो सकता है. इसलिए मुझे पुलिस प्रशासन ने नागपुर में रोक लिया था. लेकिन फिर मैंने प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख से फोन पर बात की. जिसके बाद उन्होंने मुझे नागपुर से मुंबई आने के लिए अनुमति देने को कहा. इसके बाद मैंने दोपहर 12 बजे नागपुर से मुंबई आने का प्रयास किया. लेकिन सीधे हवाई सेवा नहीं होने के कारण मुझे मुंबई पहुंचने में देरी हुई. इस कारण मैं मुंबई के आंदोलन में शामिल नहीं हो सका.