महाराष्ट्र

तंगी के चलते ठेके पर रखेंगे सरकारी कर्मचारी

राज्य सरकार का फैसला

मुंबई./दि.३ – कोरोना महामारी के चलते बढते खर्च और घटते राजस्व को देखते हुए अब राज्य सरकार ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती ठेके पर करने का फैसला लिया है. क्लर्क , टाइपिस्ट, वाहन चालक, चपरासी जैसे पदों के लिए अब आउटसोर्स किया जाएगा. इस संबंध में वित्त विभाग ने निर्देश जारी किए हैं. कर्मचारी संगठनों ने इसका विरोध क्या है. महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार को चिकित्सा सुविधाओं पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान उद्योग-व्यापार बंद रहने से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान उठाना पडा है. ऐसी परिस्थिति में कर्मचारियों को वेतन देना मुश्किल हो रहा है. इसलिए अब सरकार ने खर्च में कटौती करने का फैसला किया है. वित्त विभाग ने सख्त निर्देश दिए हैं कि, फिलहाल नए पद सृजित न किये जाये. इस आदेश के चलते चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती सबसे ज्यादा प्रभावित होगी. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मध्यवर्ती महासंघ के अध्यक्ष भाउ साहेब पठान ने आउटसोर्सिंग रद्द करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button