महाराष्ट्र

सरकारी कर्मचारी कार्यालय में नहीं पहन सकेंगे जींस-टीशर्ट

मुंंबई./दि.12 – मंत्रालय समेत प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालय में कार्यरत नियमित और संविदा अधिकारी, कर्मचारी तथा सलाहकार कार्यालय में अब जींस व टीशर्ट पहनकर नहीं आ सकेंगे. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का सप्ताह में कम से कम एक बार शुक्रवार को खादी के कपडे पहनने होंगे. प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकार के नियमित और संविदा अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू करने संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किया है. इसी के चलते महिला कर्मचारी कार्यालय में साडी, सलवार, चूडीदार कुर्ता, टाउजर पैंट व उस पर कुर्ता अथवा शर्ट और आवश्यकता पडने पर दुपट्टा का इस्तेमाल कर सकती हैं. पुरुष कर्मचाराी शर्ट, पैंट, ट्राउजर पैंट पहन सकते हेैं. पुरुष कर्मचारी गहरे रंग व चित्र-विचित्र नक्शा और चित्र वाले कपडे नहीं पहन सकते. सरकारी कार्यालयों में महिला अधिकारी और कर्मचारी चप्पल, सैंडल, शूज का इस्तेमाल कर सकेंगी. जबकि पुरुष अधिकारी और कर्मचारियों को बूट और सैंडल का उपयोग करना पडेगा.

Related Articles

Back to top button