महाराष्ट्र

बाढग्रस्त इलाकों के विद्यार्थियों को सरकार ने दी बडी राहत

दुबारा ली जायेगी एमएच-सीईटी व सीईटी की परीक्षा

मुंबई/दि.29 – राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से पैदा हुए बाढ सदृश्य हालात के चलते जो विद्यार्थी अपनी परीक्षाएं नहीं दे सके, ऐसे विद्यार्थियों के लिए एमएच-सीईटी सहित अन्य विषयों की सीईटी परीक्षा दुबारा ली जायेगी. इस आशय की जानकारी राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि, इन परीक्षाओं से एक भी विद्यार्थी को वंचित नहीं रहने दिया जायेगा. अत: संबंधीत विद्यार्थियों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि, महाराष्ट्र में विगत दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से मराठवाडा, विदर्भ, पश्चिम महाराष्ट्र व कोंकण क्षेत्र की नदियों में बाढ आयी हुई है और रास्तों पर पानी भर जाने की वजह से कई इलाकों का दुसरे हिस्सों के साथ संपर्क टूट गया है. ऐसे में कई विद्यार्थी सीईटी की परीक्षा नहीं दे पाये. किंतु उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं, क्योंकि आज ही राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे द्वारा आदेश दिये गये है कि, जिन विद्यार्थियों का सीईटी लिंक पर पंजीयन हो चुका है, उन सभी की दुबारा परीक्षा ली जायेगी. ऐसे में बाढ और बारिश के चलते परीक्षा देने से वंचित विद्यार्थियों के लिए एक-दो दिन में परीक्षा की तारीख घोषित की जायेगी.

Related Articles

Back to top button