अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
264 नये महाविद्यालयों को मंजूरी देने जा रही सरकार
मुंबई/ दि.17 – परंपरागत कोर्सेस के साथ नये आधुनिक कोर्सेस वाले 264 कॉलेेजेस को शासन मंजूरी देने जा रहा है. खबर है कि उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग ने संस्थाओं के प्रस्ताव मान्य कर लिए हैं. इन संस्थाओं को रूचि पत्र दिए जाने की खबर है. कला, वाणिज्य, विज्ञान जैसे पारंपरिक पाठ्यक्रम के साथ ही डेटा सायंस, बायो टेक्नॉलाजी, आयटी, अकाउंटिंग एंड फाइनेंस आदि व्यावसायिक कोर्सेस इन कॉलेजेस में शुरू होंगे.
नये कॉलेज अगली शिक्षा सत्र से शुरू होने की संभावना हैं. सभी का संचालन सरकार की नीति के अनुसार कायम बिना अनुदानित आधार पर करना होगा. बुलढाणा, गोंदिया, हिंगोली जिले में एसएनडीटी संलग्न महाविद्यालयों को मान्यता दी गई है. उच्च शिक्षा में लडकियों का प्रतिशत बढाने की सरकार की कोशिश ह्रै.