महाराष्ट्र

10 वीं की परीक्षा को लेकर सरकार जीआर निकालने की तैयारी में

कक्षा 11 वीं में प्रवेश का मसला किया जायेगा हल

मुंबई/दि.२५ – विगत 20 अप्रैल को राज्य सरकार द्वारा राज्य शिक्षा मंडल की ओर से ली जानेवाली कक्षा 10 वीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया था. वहीं अब आगामी एक-दो दिन में राज्य के शिक्षा विभाग द्वारा दो महत्वपूर्ण जीआर निकाले जायेंगे. जिसमें से एक जीआर में कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को कैसे उत्तीर्ण करना है, इसके मानक तय किये जायेंगे. वहीं दूसरे जीआर में कक्षा 11 वीं में कैसे प्रवेश दिया जायेगा, इसे लेकर आवश्यक प्रावधान रहेंगे. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा विगत दो दिनों से इस संदर्भ में राज्य के महाधिवक्ता के साथ चर्चा की गई है और दोनों जीआर की जानकारी गुरूवार को मुंबई उच्च न्यायालय में दी जायेगी.
बता दें कि, राज्य सरकार द्वारा कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कक्षा 10 वीं की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया था. इस निर्णय को उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है. जिसके बारे में राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने कहा कि, वे हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर अपनी भुमिका रखने तैयार है. उन्होंने बताया कि, कोविड की पहली लहर की तुलना में दूसरी व तीसरी लहर के दौरान छोटे बच्चों पर काफी परिणाम पड रहा है. यह बात न्यायालय के ध्यान में लायी जायेगी. वहीं इंटरनेट व अन्य समस्याओं के चलते कक्षा 10 वीं की ऑनलाईन परीक्षा नहीं ली जा सकी. ऐसे में राज्य सरकार कक्षा 10 वीं की परीक्षा नहीं लेने के निर्णय पर पूरी तरह से अटल है. जिसके बारे में राज्य सरकार द्वारा मुंबई हाईकोर्ट में अपने दोनों सरकारी अध्यादेशों के जरिये जानकारी दी जायेगी. जिसके तहत बताया जायेगा कि, किन मानकों के आधार पर कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया जायेगा और उन्हें किस तरह से कक्षा 11 वीं में प्रवेश दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button