मुंबई/दि.१० – मुंबई के प्रसिध्द लालबाग राजा मंडल में आज सुबह पहले तो पुलिस द्वारा लगाये गये कडे प्रतिबंधों की वजह से गणेश स्थापना में विलंब हुआ. पश्चात पुलिस निरीक्षक संजय निकम द्वारा पत्रकारों के साथ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के साथ ही धक्का-मुक्की भी की गई. जिसे लेकर राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आघाडी सरकार द्वारा प्रसार माध्यमों पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत कभी पत्रकारों पर अपराध दर्ज किये जाते है और कभी किसी को गिरफ्तार किया जाता है. यह एक तरह से अपने खिलाफ उठनेवाली हर आवाज को दबाने की तरह है.
फडणवीस के मुताबिक लालबाग राजा के दरबार में कोई बहुत ज्यादा भीडभाड नहीं थी और मीडिया कर्मी के पास प्रवेश की पासेस थी. ऐसे में उन्हें धमकाने और धक्का-मुक्की करने का कोई औचित्य नहीं था. अत: इस मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई होनी चाहिए.