पुणे/दि.२९ – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज्य में लागू किये गये कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों की अपनी विशिष्ट शैली में आलोचना करते हुए कहा कि, इस समय अन्य सभी राज्यों में लॉकडाउन खत्म हो गया है और सबकुछ पहले की तरह खुल गया है, लेकिन महाराष्ट्र अब भी लॉकडाउन का सामना कर रहा है. जिसका सीधा मतलब है कि, राज्य की ठाकरे सरकार को लॉकडाउन पसंद है.
यहां पर बुलाई गई पत्रवार्ता में राज ठाकरे ने कहा कि, लॉकडाउन की वजह से लोगों के व्यापार-व्यवसाय व उद्योग बंद हो गये है. किंतु राज्य सरकार का इन तमाम बातों से कोई लेना-देना नहीं है और सरकार आये दिन नये-नये नियम बना रही है. साथ ही सरकार नहीं चाहती की उससे किसी भी तरह का कोई सवाल पूछा जाये. इस समय भाजपा को लेकर अपनी भुमिका स्पष्ट करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि, उनका किसी से कोई व्यक्तिगत बैर नहीं है. यदि उन्हेें किसी की भुमिका नहीं पटती है, तो वे उसका विरोध करते है. साथ ही अगर भुमिका पट जाती है, तो उसका समर्थन भी करते है. इस समय उन्होंने यह भी कहा कि, इस वक्त मुंबई में लोगों की आवाजाही हेतु बेस्ट की बसें शुरू है. वहीं सभी सरकारी व निजी कार्यालय भी खोल दिये गये है. ऐसे में लोकल ट्रेनों को आम लोगों के लिए बंद रखने का निर्णय समझ से परे है.