महाराष्ट्र

सरकारी अधिकारी चाहते हैं विशेष कोविड अवकाश

मुंबई/दि.10 – कोरोना पॉजीटिव होने के बाद क्वारेंटाईन के दौरान कार्यालय में अनुपस्थित रहनेवाले सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी को विशेष कोविड अवकाश के रूप में गिना जाए. महाराष्ट्र राज्य राजपत्रित अधिकारी महासंघ ने राज्य सरकार से यह मांग की है. शुक्रवार को महासंघ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को पत्र लिखा है.
महासंघ के संस्थापक व मुख्य सलाहकार जी. डी. कुलथे ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में सेवा के दौरान यदि किसी अधिकारी और कर्मचारी को कोरोना की बीमारी हुई तो उसके इलाज और पृथकवास के दौरान की अनुपस्थिति को विशेष कोविड अवकाश के रूप में समझा जाना चाहिए. इसके साथ ही कोरोना के मरीज के संपर्क में आनेवाले कर्मचारियों को भी इसी तरह की छुट्टी दी जानी चाहिए.

Back to top button