सरकार केवल 40 विधायकों की सुरक्षा के लिए
राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने कसा तंज
मुंबई दि.17 – राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के साथ ही आए दिन हो रही दंगे व पत्थरबाजी की घटनाओं के मद्देनजर राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार को सवालों के घेरे में खडा करते हुए जानना चाहा है कि, क्या राज्य सरकार राज्य के केवल 40 विधायकों की सुरक्षा के लिए ही है और राज्य की आम जनता को भगवान भरोसे छोड दिया गया है.
शिंदे-फडणवीस सरकार के नाम लिखे गए पत्र में राकांपा प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने यह आरोप भी लगाया कि, महाराष्ट्र जैसे प्रगतीशील राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति बिगाडते हुए अलग-अलग समाजों के बीच तनाव निर्माण कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का काम कुछ ताकतों द्बारा किया जा रहा है. लेकिन ऐसी ताकतों के खिलाफ राज्य सरकार द्बारा अपेक्षित कदम नहीं उठाए जा रहे इस निश्चित तौर पर राज्य सरकार के लिए ठीक नहीं है.