बुलढाणामहाराष्ट्र

शासकीय कागजपत्र का शुल्क अब 100 रुपए

खामगांव /दि.3– डिजिटल सेवा जल्द और प्रभावी करने की दृष्टि से अपना सरकार सेवा केंद्र के शुल्क में शासन ने बढोत्तरी की है. अब घर बैठे सेवा के लिए 50 की बजाय 100 रुपए तथा केंद्र में 20 रुपए की बजाय 50 रुपए शुल्क निश्चित किया जाने वाला है. इस कारण अब आम नागरिकों पर शासकीय कागजपत्र के शुल्क का भार बढने वाला है. साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की आबादी के प्रमाण में केंद्रों की संख्या बढाई जाने वाली है.
2011 की जनगणना के आधार पर सेवा केंद्र की स्थापना के लिए बदलाव किया गया है. इसमें ग्रामपंचायत स्तर पर प्रत्येक ग्रामपंचायत क्षेत्र में दो सेवा केंद्र तथा 5 हजार से अधिक आबादी वाले ग्रामपंचायत में कम से कम 4 केंद्र शुरु किये जाने वाले है.

Back to top button