महाराष्ट्र

सिनेमाघर खोलने को लेकर सरकार सकारात्मक : देशमुख

सिनेमाघर मालिकों के साथ मंत्री ने की बैठक

मुंबई /दि.२ – राज्य के सांस्कृतिक कार्यमंत्री अमित देशमुख ने कहा कि, ६ माह से बंद पडे सिनेमाघरों व रंगमंच को फिर शुरु करने को लेकर सरकार का रुख सकारात्मक है. लेकिन इस दौरान लोगों की सुरक्षा हमारी प्रमुख प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि, वे इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray), उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar)राजस्व मंत्री बाला साहब थोरात (Revenue Minister Bala Saheb Thorat) से भी चर्चा करेंगे. देशमुख ने सिनेमाघरों के मालिकों के प्रतिनिधियों को यह जानकारी दी है. देशमुख के साथ सिनेमा घर मालिकों व उनके प्रतिनिधियों की गुरुवार को हुई बैठक में मल्टी स्क्रीन व सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों और फिल्म स्टूडियो के मालिकों व प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. देशमुख ने कहा कि दशहरा, दिवाली व क्रिसमस के दौरान फिल्मों का प्रदर्शन होता है. इस दौरान सिनेमाघरों में ज्यादा भीड हो सकती है, इसलिए लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि, सिनेमाघर मालिकों के सामने फिलहाल कई चुनौतियां है. लॉकडाउन के कारण उन्हें काफी नुकसान झेलना पडा है. आने वाले समय में हम उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे. गौरतलब है कि, केंद्र सरकार ने आगामी १५ अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी है. अब इस बारे में अंतिम फैसला राज्य सरकारों को लेना है.

Related Articles

Back to top button