मंदिरों से जीवन यापन करने वालों के बारे में भी सोचे सरकार : फडणवीस
केंद्र सरकार ने मंदिर बंद रखने को नहीं कहा
मुंबई/दि.2 – विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य में मंदिरों को शुुरु न करने को लेकर महाविकास आघाडी सरकार पर निशाना साधा है. फडणवीस ने कहा कि, सरकार ने जिस तरीके से शराब पीने और बेचने वालों का विचार किया है उसी तरह मंदिरों के जरिए जीवन यापन करने वालों के बारे में सोचना चाहिए.
नवी मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि, केंद्र सरकार ने कभी भी मंदिर बंद रखने का आदेश जारी नहीं किया है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ समेत कई राज्यों में मंदिर खुले है. केवल महाराष्ट्र में मंदिरों पर पाबंदी लगाई गई है. उन्होंने कहा कि, हम मंदिरों को केवल आस्था के कारण खोलने की मांग नहीं कर रहे है. मंदिरों पर कई लोगों का जीवन यापन निर्भर है. मंदिरों के पुजारी, फूल और अगरबत्ती जैसी पूजा सामग्री बेचने वालों के सामने भूखे रहने की नौबत आ गई है. इन लोगों को सरकार ने कोई मदद भी नहीं दी है. सरकार शराब की दुकानें, मॉल और होटलों को खोलने की अनुमति दे सकती है. इन प्रतिष्ठानों में भीड नहीं होती क्या? फडणवीस ने कहा कि, सरकार को मंदिरों को शुुरु करने के बारे में फैसला करना चाहिए.