महाराष्ट्र

‘लॉकडाउन के बाजाय प्रभावी उपाय योजना करे सरकार’

मुंबई/दि.13 – प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने लॉकडाउन लगाने के बजाय कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी उपाय योजना करने की मांग राज्य सरकार से की है.
सोमवार को पाटील ने कहा कि, कोरोना महामारी केवल आठ दिन अथवा 15 दिनों के लॉकडाउन लागू करने से खत्म होने वाली नहीं है. इसके बजाय स्वास्थ्य तंत्र के लिए मूलभूत सुविधाएं बढाने पर जोर देना चाहिए. इस काम के लिए निजी संस्थाओं की भी मदद ली जाए. पाटील ने कहा कि, सरकार को अस्थायी लॉकडाउन अथवा सख्त पाबंदी लागू करने के साथ दीर्घकालीन उपाय योजना पर जोर देना चाहिए. पाटील ने कहा कि, कोरोना टेस्टिंग कीट, कोविड, अस्पताल और रेमडेसिविर की उपलब्धता कराई गई है. यह निधि जिला नियोजन में जमा करनी चाहिए. इससे प्रत्येक जिले में करोडों रुपए उपलब्ध हो सकेंगे.

Related Articles

Back to top button