बांग्लादेशी हिंदुओ की रक्षा करें सरकार
राष्ट्रपती के नाम विश्व हिंदू परिषद ने भेजा ज्ञापन
अमरावती/दि.9– बांगलादेश में राजनितिक उथल पुथल के बाद वहां फैली अराजकता में बंग्लादेशी हिंदूओं की संपत्तीयों पर हमला किया जा रहा है. जिसके चलते भारत सरकार बांग्लादेश में रहने वाले हिंदूओं की रक्षा हेतु कदम उठाने की मांग विश्व हिंदू परिषद व्दारा देश के राष्ट्रपती से ज्ञापन के माध्यम से की गई है.
आज शुक्रवार को जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में संगठन की ओर से कहा गया कि बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर व्दारा हमेशा ही गरीबों के लिए भंडारा आदि का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन राजनीतिक अराजकता के चलते बांग्लादेश में माहौल बिगडने के कारण वहां के हिंदूओं पर मुसिबत आ गई है. वहां के हमारे भाईयों को बचाने के लिए समन्वय व दबाव तंत्र का उपयोग कर उन्हें बचाए जाने की मांग ज्ञापन में की गई. इस समय विजय शर्मा, नरेश वर्मा, डॉ. सुरेश चिकटे, बंटी पारवानी, राजेन्द्र नागलिया, नंदू अग्रवाल, रामचंद्र आहुजा, भुषण दलाल, अमोल अग्रवाल सहित संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे.