सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू करे सरकार
विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
-
एक लाख से अधिक पद है रिक्त
मुंबई/दि.30 – विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र लिखकर राज्य के सुशिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देेने की मांग की है. पटोले ने कहा कि राज्य सरकार नए साल में सरकारी विभागों में रिक्त एक लाख से अधिक पदों के लिए भर्ती शुरू करे. पटोले ने पत्र मेें कहा है कि पिछली सरकार ने मेगा भर्ती के नाम पर युवाओं को भ्रमित करने का काम किया था. इससे बेरोजगार युवाओं में निराशा है. राज्य के अर्थचक्र को गति देने और राज्य के विकास में युवाओं की उपयोगिता बढाने के लिए सरकारी महकमें के एक लाख से ज्यादा रिक्त पदों को भरा जाना चाहिए .
उन्होने कहा कि राज्य के सुशिक्षित बेरोजगार महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के वर्ग-1, वर्ग-2 और वर्ग-3 की सेवा भर्ती का इंतजार कर रहे है. इसमें देरी उनकी निराशा को बढाएगी. इसलिए इस बारे में जल्द से जल्द फैसला लेने की जरूरत है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल कोरोना संकट पर काफी नियंत्रण है. इसलिए नये साल 2021 में भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए. साथ ही कोरोना महामारी के मद्देनजर उम्मीदवारों को उम्र सीमा मेें भी छूट मिलनी चाहिए.